बिजनौर, सितम्बर 19 -- चांदपुर। नगर के एक व्यापारी ने उसकी किराना स्टोर की दुकान से सामान चोरी होने के मामले में व्यापारी ने अपने तीन नौकर सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। नगर के मोहल्ला कटारमल निवासी पवन कुमार पुत्र रामकुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज में बताया है कि उसकी दुकान नेहरू चौक पर किराना स्टोर की दुकान स्थित है। उसने अपनी दुकान पर तीन नौकर परिजनों की मर्जी से दुकान पर रखे थे। लगभग 5 महीने से नौकर सामान की चोरी करके गौतम जोशी पुत्र सतीश जोशी व परवेज,सलीम पुत्रगण मौ.जिवा सराय रफी को दुकान व गोदाम से सामान कट्टे में भर के हटा देते थे। जब दुकान का समान काम लगने लगा तो 8/10 सितंबर 2025 को दुकान पर लगे सीसीटीवी देख तो शिवम व अंश दुकान से कुछ सामान लेने आए और परवेज सलीम व गौतम को देते...