सीतामढ़ी, दिसम्बर 17 -- सीतामढ़ी । पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव के एक किराना दुकानदार पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान रंजीतपुर गांव निवासी विरेन्द्र साह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि विकास अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी गांव के कुछ युवक पहुंचे और दरवाजे पर ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में विकास खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल की पीकेट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल से घटना के संबंध में पूछताछ की। वहीं घायल के भाई मुरारी ने बताया...