अमित झा, जनवरी 22 -- दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के शर्मा एन्क्लेव की गलियों में आठ महीनों से जमा सीवर के गंदे पानी की बदबू से हालात बेहद खराब हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की अन्य कॉलोनियों के नालों और नालियों का पानी यहां आकर जमा हो रहा है लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। अब इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पिछली सरकार ने यदि काम किया होता तो हालात ऐसे ना होते। प्रवेश वर्मा ने समस्या के समाधान का भी भरोसा दिया।11 साल तक पिछली सरकार ने क्या काम किया? दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रमुखता से किराड़ी विधानसभा में पानी भरने का मुद्दा उठाया जा रहा है। आप से लेकर राहुल गांधी तक इस म...