नोएडा, दिसम्बर 29 -- - पीड़ित ने एक नामजद समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया केस नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र की छिजारसी कॉलोनी में बैटरी किराए पर देने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को डंडों से पीट दिया। पीड़ित ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुरादाबाद के गुरैठा गांव निवासी अंकुर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में आश्रम रोड गली नंबर-एक स्थित एक पीजी में रहते हैं। 27 दिसंबर को वह छिजारसी की गली नंबर-सात में अपनी कंपनी के स्टेशन पर बैठे थे। तभी अचानक हाथ में डंडे लेकर सचिन यादव निवासी रसूलपुर नवादा और दो अन्य साथियों के साथ आया। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों से मारना शुरू कर दिया। आरोपी उसे गाड़ी में डालकर ले जाने लगे, लेकिन किसी तरह वह बचकर निकल गया। आरोपी जान से मारने की ध...