औरैया, जनवरी 21 -- बिधूना, संवाददाता। कस्बा के अछल्दा रोड स्थित संत विवेकानंद स्कूल के सामने एक किराए के मकान में रह रही महिला ने बुधवार सुबह अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना से आसपास के लोग सहम गए और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को शांत कराया और उसके पति से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रहने वाली महिला लोहे की रॉड लेकर घर के बाहर अभद्रता करने लगी। इस दौरान मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाली महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने की तैयारी कर रही थी, लेकिन नीचे का हंगामा सुनकर सहम गई और बाहर निकलने से रुक गई। शोरशराबा बढ़ा तो आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला पहले दूसरी मंजिल पर रहने वाली किरायेदार से कहासुनी कर रही थी और बाद में एक अन्य युवक के...