देवघर, जनवरी 20 -- देवघर,प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस को सफलता हाथ लगी है। किराए के मकान में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे तीन युवकों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों युवक बिहार के नवादा जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि पूरे मामले में पुलिस की ओर से अब तक आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार रिखिया थानेदार प्रभात कुमार को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पुनसिया मोहल्ले स्थित एक किराए के मकान में कुछ संदिग्ध युवकों का लगातार आना-जाना बना रहता है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने स्थानीय लोगों और आसपास के घरों में रहने वालों से पूछताछ की, तो यह बात सामने आई कि कुछ युवक किराए का मकान लेकर साइबर ठगी के कार्य में संलिप्त हैं। सूच...