नोएडा, सितम्बर 11 -- दिल्ली एनसीआर के नोएडा से डिलीवरी बॉय की हत्या की खबर सामने आई तो पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मामला खुला तो पता चला कि डिलीवरी बॉय की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं उसके साथ खाने, साथ रहने, साथ-साथ जीवन गुजार रहे दोस्त पर आया। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ हुई तो हत्या के पीछे की वजहें चौकानें वाली थीं।किराए के पैसे नहीं दोता, खाना भी फ्री में खाता पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि हत्या का शिकार और हत्या का आरोपी दोनों ही डिलीवरी बॉय हैं। दोनों एक साथ रहते हैं। कमरे का किराया बांटने से लेकर खाने-पीने तक की चीजें साथ-साथ मिल बांटकर होती हैं। लेकिन, शायद यहीं बात बिगड़ गई। हत्या के आरोपी दोस्त ने बताया कि मृतक डिलीवरी बॉय कमरे के किराए के पैसे नहीं देता था। खाना भी फ्री में खाता था।खाना और किराए प...