मऊ, अक्टूबर 3 -- घोसी (मऊ)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के पिढवल मोड पर किराए के मकान में बीमार मां औ भाई के साथ रह रही युवती ने गुरुवार दोपहर दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत पिढवल मोड़ पर किराए के मकान में रह रही 23 वर्षीय रागिनी कुमारी ने गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मूल रूप से स्थानीय नगर क्षेत्र के सोमारीडीह निवासी राजेंद्र प्रसाद पिढवल मोड पर किराए के मकान में रहते थे। घोघवल रामपुर में जमीन खरीद कर मकान बनवा रहे थे। राजेंद्र प्रसाद मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं जबकि उनका बड़ा लड़का दिल्ली में नौकरी करता है। रागिनी अपने अस्वस्थ मां व छोटे भाई के साथ क...