सोनभद्र, दिसम्बर 28 -- म्योरपुर,(सोनभद्र)हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत खैराही-किरवानी संपर्क मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ को शनिवार को ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल मंत्री सोना बच्चा कत्रौजिया ने पत्र के माध्यम से बताया कि खैराही में शोभनाथ के घर से लेकर पूर्व प्रधान किरवानी तक की सड़क एवं संपर्क मार्ग बीस साल पूर्व ईटों की बनाई गई थी, जो इस समय गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण स्कूली बच्चे ग्रामीण एवं बुजुर्गों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण कराए जाने के लिए कई बार संबंधितों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते सड़क पर चलने के दौरान कई बार लोग दुर्घ...