नई दिल्ली, अगस्त 26 -- हुंडई इंडिया ने अपनी पॉपुलर 6/7-सीटर एसयूवी अल्काजार के लाइनअप को और मजबूत करते हुए नया कॉरपोरेट वैरिएंट लॉन्च किया है। यह वैरिएंट उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत डीजल MT के लिए 17.86 लाख और डीजल AT के लिए 19.28 लाख रुपये रखी है। इसे एंट्री-लेवल और टॉप-स्पेक सिग्नेचर वैरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। आइए जानते हैं एसयूवी के फीचर्स के बारे में विस्तार से।शानदार है बाहरी लुक बाहरी लुक और डिजाइन की बात करें तो नया कॉरपोरेट वेरिएंट कई मायनों में टॉप वैरिएंट्स जैसा ही है। इसमें क्वाड-बीम LED हेडलैम्प्स विद सीक्वेंशियल DRLs, कनेक्टेड LED टेल लैंप्स, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स और 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, टे...