दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत के कुल कामगारों में से करीब आधे आज भी कृषि क्षेत्र में काम करते हैं.140 करोड़ की आबादी का भरण-पोषण करने वाली खेती देश की राजनीति को प्रभावित करने में अहम रोल निभाती है.पिछले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया.सामने आया कि भारत और अमेरिका के बीच तय समयसीमा में समझौता ना हो पाने की सबसे अहम वजह रहे, कृषि उत्पाद.अमेरिका के साथ लंबी चली व्यापार बातचीत के अंत में भारत अपने कृषि उत्पादों के क्षेत्र में उसे उतना हिस्सा देने को तैयार नहीं हुआ, जितना अमेरिका चाहता था.भारत की जीडीपी में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 16 फीसदी है.फिर भी भारत के कुल कामगारों में से करीब आधे आज भी इसी क्षेत्र में काम करते हैं.ऐसे में बहुत कमाई वाला क्षेत्र ना होने के बाद भी कृषि भारत म...