नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास धमाका करने वाली हुंडई i20 कार के उस 11 घंटे के रूट मैप का पता लगा लिया है जिसको अपनाते हुए वह घटनास्थल तक पहुंची थी। दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला है कि कार 11 घंटे पहले फरीदाबाद से लाल किला के लिए निकली थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि कार को पहली बार सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर देखा गया था।सामने आया रूट मैप सुबह 8:13 बजे कार बदरपुर टोल प्लाजा पार करके दिल्ली में दाखिल हुई। इसे सुबह 8:20 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक पेट्रोल पंप के पास देखा गया। कार दोपहर 3:19 बजे लाल किला परिसर के पास पार्किंग एरिया में दाखिल हुई। पार्किंग एरिया में वह लगभग तीन घंटे तक खड़ी रही।पार्किंग से निकलते ही धमाका कार शाम 6:22 बजे पार्किंग एरिया से बाहर निकली। इसक...