नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- अमेरिका की तरफ से शुरू किए गए भारत के खिलाफ टैरिफ वॉर का असर साफ नजर आने लगा है। आंकड़े बता रहे हैं कि भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले या एक्सपोर्ट किए जाने वाले सामान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रूसी तेल की खरीद को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी शुल्क लगाया है। इसके अलावा भारत पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। थिंक टैंक GTRI यानी ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के आंकड़े बताते हैं कि इस साल मई से सितंबर के दौरान अमेरिका को भारत का निर्यात 37.5 प्रतिशत घट गया और मई में 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर से सितंबर में 5.5 अरब डॉलर रह गया। GTRI की तरफ से ये आंकड़े रविवार को जारी किए गए हैं। GTRI ने कहा कि इस अवधि के दौरान दवाओं, स्मार्टफोन, धातु और ऑटो कल-पुर्जों के निर्यात में गिरावट आई है। दवा उत्पादों का नि...