नई दिल्ली, अगस्त 22 -- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के लावारिस कुत्तों को बड़ी राहत दी है। अदालत का कहना है कि कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान चलाया जाएगा और जो हिंसक हैं, उन्हें शेल्टर में ही रखा जाए। इस तरह डॉग लवर्स को भी सुप्रीम कोर्ट ने खुशी की बड़ी वजह दे दी है। इसके अलावा देश भर के लिए नियम तय करने की बात भी कही है। हालांकि कुत्तों को लेकर समाज में बहस कोई नई नहीं दै। दुनिया के ऐसे कई देश हैं, जहां कुत्तों को लेकर सख्त नियम हैं। जैसे भारत के पड़ोस में ही स्थित मालदीव की बात करें तो यहां कुत्तों को पालने पर बैन है। इसके अलावा किसी दूसरे देश से आने वाले लोग भी कुत्ते नहीं ला सकते। कुछ शर्तों के आधार पर ऐसी अनुमति है और उनके स्टे के लिए मोटी फीस भी वसूली जाती है। मालदीव के कुछ बीच ऐसे हैं, जहां पालतू कुत्ते ले जाने पर पर्यटकों को 50...