कुशीनगर, जून 11 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। जटहां बाजार थाने के मंसाछापर पुलिस चौकी के सामने मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक किन्नर ने डेढ़ लाख रुपये का कीमती चेन छीनने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया l इस दौरान जाम की स्थिति बन गयी और पुलिस तमाशबीन बनी रही। किन्नर पुलिस चौकी के सामने पडरौना-मंसाछापर मार्ग को घंटों जाम कर दिया और राहगीरों को ईंट लेकर दौड़ाने लगा l मौके पर पहुंची पीआरवी और जटहां थाने की पुलिस तमाशबीन बनी रही l इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा l बताया जा रहा है कि मंसाछापर बाजार में रहने वाला किन्नर शाहिल व अन्य से मंगलवार सुबह किसी कारण वश पडरौना रेलवे स्टेशन पर मारपीट हो गयी। इसी दौरान सीमा नामक किन्नर की डेढ़ लाख रुपये कीमत की सोने की चेन गायब हो गया l सीमा किन्नर ने पचफेड़ा निवास...