फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। एक किन्नर का बंधक बना बाल काटने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले का है। हालांकि आपका अपना अखबार ' हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री सोनम किन्नर के साथ फतेहपुर में घटना हुई है। किन्नर समाज के ही लोगों ने ही दूसरे के क्षेत्र में आ जाने पर बाल काटे। वीडियो में किन्नर समाज के लोग समाज के नियमों का हवाला देकर गाली गलौज कर रहे हैं। चार पाई में बैठी एक किन्नर के सिर के कुछ बाल काटे गए हैं। फतेहपुर पुलिस मीडिया सेल ने जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...