हापुड़, जनवरी 10 -- किन्नर समाज ने शहर में शनिवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। बैंडबाजों की धुन पर थिरकते हुये किन्नरों ने नव दुर्गा देवी मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। देश की खुशहाली व शांति के लिए भी प्रार्थना की। शोभा यात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। यात्रा जगह-जगह भव्य स्वागत भी हुआ। पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत चाक चौबंद रही। गत दिनों से गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी में चल रहे किन्नर समाज के विशेष पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शनिवार को कलश घंटा शोभा यात्रा निकाली गई। किन्नर बैंडबाजो की धुन थिरकते हुए गढ़ रोड से रेलवे रोड स्थित नव दुर्गा मंदिर तक निकाली गई। शोभा यात्रा गढ़ रोड से पक्काबाग, अतरपुरा चौराहा, रेलवे रोड होते हुए फ्रीगंज तिराहा स्थित नवदुर्गा देवी मंदिर पर पहुंच संपन्न हुई। किन्नरों न...