बागपत, अगस्त 24 -- नगर की मलकपुर रोड पर गायत्री देवी कॉलेज के पास शनिवार को बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। उनके बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किन्नरों का एक गुट अपनी गाड़ी में सवार होकर मलकपुर गांव में बधाई मांगने जा रहा था। इस दौरान मलकपुर रोड पर गायत्री देवी कॉलेज के पास दूसरे गुट के किन्नरों ने उनकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया। कहा कि वह इलाका उनका है। वहां पर बधाई मांगने ना जाए। इस बात को लेकर दोनों गुटों के बीच कहासुनी होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष की काजल, लैला, भगत गुरु, फकरु, राघव, राहुल घायल हो गए तथा दूसरे पक्ष के अनीश, बिट्टू, सपना, गुड़िया, गुल्लू ,मुस्कान काजल, रुस्तम, फुरकान, शाहरुख घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुल...