मेरठ, नवम्बर 3 -- रोहटा। बजाज शुगर मिल किनौनी में रविवार को 22 वें पेराई सत्र का हवन पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, पूर्व एमएलसी चौधरी जगत सिंह, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल शामिल रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से किसानों के साथ मिलकर मिल की चेन में गन्ना डालकर पेराई शुरू कराई। हवन पंडित दिनेशमणि त्रिपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ किया। मिल के महाप्रबंधक गन्ना जयवीर सिंह ने बताया कि प्रबंधन तंत्र में चालू सत्र में एक करोड़ 70 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य दिया है। प्रथम बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए ग्राम किनौनी के शोभा राम को शॉल एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रथम ट्रॉली, बड़ी ट्रॉली एवम क्रय केंद्र से गन्ना लेकर आए किसान भाइयों को भी सम्मानित किया गया। मिल के इकाई प्रमुख केपी सि...