भभुआ, दिसम्बर 16 -- पीड़ित के आवेदन के आधार पर पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की शुरू की जांच, पूछताछ शुरू (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैदपुर कला पंचायत के किनरचोला गांव में सोमवार की देर शाम बदमाशों ने अनिल कुमार के घर पर हथियार के साथ अचानक हमला बोल दिया। अनिल को खींचकर लात-जूते से पिटाई की। ग्रामीणों ने यह देख डायल 112 वैन की पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश भाग निकले। घटना की की जानकारी अनिल द्वारा भगवानपुर थाने में आवेदन के माध्यम से दी है। उसने पिस्टल से हमला और मारपीट करने के मामले में पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। बताया जाता है कि आवेदक ने आवेदन में लिखा है कि एक बदमाश बाइक से पिस्टल लेकर आया था। उ...