कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर दक्षिण। किदवईनगर में चोरों ने घर मे घुसकर नकदी-जेवर और गृहस्थी का सामान समेत ढाई लाख रुपये का माल पार कर दिया। घटना के वक्त परिवार दूसरे कमरे में सो रहा था। सुबह परिवार की नींद खुली तो ताले टूटे और सामान अस्त व्यस्त देख घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। किदवईनगर थानाक्षेत्र के करपात्री नगर में रहने वाले सुरेश प्लंबर हैं। परिवार में पत्नी विमलेश, दो बेटे रजत, ऋषि और दो बेटियां काजल व पूजा हैं। विमलेश ने बताया कि शनिवार रात खाना खाने के बाद पूरे परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इसी बीच मेनगेट की कुंडी तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपये, चांदी की पायल, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र और चार जोड़ी बिछिया पार क...