पटना, अगस्त 26 -- जन सुराज पार्टी की सरकार बनने पर बिहार से शराबबंदी फौरन हटाने का खुला ऐलान कर चुके प्रशांत किशोर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद करीबी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने बड़ा हमला बोल दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए मनीष वर्मा ने प्रशांत किशोर से सीधा सवाल पूछा है कि उन्होंने शराब वालों से कितना पैसा लिया है और क्या वह उसी पैसे को जन सुराज पार्टी के प्रचार में बहा रहे हैं। मधुबनी जिले के लौकहा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकर्ता सम्मेलन में जेडीयू नेता मनीष वर्मा ने कहा- "पहचानिए इस दगाबाज को, जो गांधी जी का नाम लेकर। गांधी जी ने कहा था कि अगर मुझे एक घंटे के लिए भी तानाशाह बना दिया जाए भारत का, तो सबसे पहला काम क...