शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे शिक्षक समायोजन के दौरान कई आपत्तिजनक मामले सामने आ रहे हैं। बंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रनमस्तपुर के प्रधानाध्यापक देवेश चंद्र शुक्ला को गंभीर बीमारी के बावजूद गैर ब्लॉक में समायोजित कर दिया गया। प्रधानाध्यापक किडनी समेत अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। अप्रैल 2022 में पत्नी द्वारा किडनी दान के बाद उनका ट्रांसप्लांट हुआ था। इसके बावजूद उन्हें बंडा में रिक्ति होने के बाद खुटार ब्लॉक भेजा गया। उन्होंने बंडा क्षेत्र के विद्यालयों में समायोजन की मांग करते हुए बीएसए को पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...