बदायूं, दिसम्बर 13 -- बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब बिजली मिस्त्री सुजीत शर्मा की 20 वर्षीय बेटी ज्योति शर्मा का किडनी इंफेक्शन से निधन हो गया। परिजनों के अनुसार, ज्योति पिछले कई महीनों से गंभीर किडनी इंफेक्शन से पीड़ित थी और लगातार उपचार चल रहा था। बीमारी के लगातार बढ़ने के कारण शुक्रवार को उसकी हालात बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां कुंती देवी समेत परिजन बेसुध हो गए। मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। ज्योति की मौत की सूचना मिलते ही रिश्तेदार और परिचित घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...