मुरादाबाद, जून 10 -- ::::: महिलाएं 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर, कर रहीं हैं भक्ति ::::: पारंपरिक पोशाक में तैयार होकर करती हैं भक्ति भाव ::::: संस्कृति क्लब अध्यक्ष प्रियंका गर्ग का कहना देश के लिए करते हैं मंगल कामना ::::: म्यूजिक सिस्टम की जगह ढ़ोलक व मंजीरे से होता मनोरंजन ::::: महिलाएं प्रस्तुत करती हैं एक से एक सुंदर भजन मुरादाबाद। संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा। ज्येष्ठ माह के पांचों मंगलवार को हर किसी ने भक्ति भाव से मारुतिनंदन को गुणगान किया। किसी ने गरीबों को भोजन कराया तो किसी ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत वितरण किया। वहीं, संस्कृति क्लब ने इन पांचों मंगलवार को बेहद अनोखे ढंग से मनाया। संस्कृति क्लब की महिलाओं ने सामूहिक रूप से 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर देश के लिए मंगल कामना की। वहीं, महिलाओं ...