रुद्रपुर, जून 16 -- गांव साई कालोनी लालपुर में खाली घर देखकर चोरों ने जेवर और नकदी चुरा ली। सचिन कुमार पुत्र भूपेन्द्र निवासी गांव साई कालोनी लालपुर ने पुलिस को तहरीर दी कि वह घर पर ताला लगा कर नौ जून को बरेली एक विवाह समारोह में गए थे। रात तीन बजे दो चोर उनके घर का ताला तोड़कर घर में घुसे और 11 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। कैमरे की फुटेज देखने पर चोरों की पहचान सन्नी चन्द्रा पुत्र अमर चन्द्रा व ओमपाल उर्फ नन्हें निवासी गड्ढा कालोनी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के रूप में हुई। सचिन ने की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...