रुद्रपुर, जनवरी 22 -- किच्छा, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिले के बरा गांव में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। रिवॉल्वर के दम पर बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को गन प्वाइंट पर रखा और कैश, लाखों के जेवरात और दो मोबाइल फोन लूट लिए। बदमाशों ने वारदात के बाद पड़ोसी गांव बरी में भाजपा नेता के घर से एक बाइक भी चुरा ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में दबिश तेज कर दी है। किच्छा क्षेत्र के पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरा निवासी नरेश कुमार प्रजापति मूंगफली के थोक व्यापारी हैं। उनके परिवार में पत्नी प्रेमवती देवी, 14 वर्षीय पुत्र वासुदेव और छोटी पुत्री वंशिका हैं। नरेश कुमार बुधवार शाम व्यवसाय से जुड़े 87 हजार रुपये लेकर घर आए थे। उन्होंने बताया कि परिवार एक ही कमरे मे...