रुद्रपुर, जनवरी 14 -- किच्छा। नगर में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एसडीएम गौरव पांडेय और तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। बुधवार को नगर का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन धुंध छाए रहने से लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे। पालिका प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों सहित नगर के 20 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। पालिका के रैन बसेरे में जरूरतमंदों के लिए हीटर, बिस्तर और कंबल की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...