रुद्रपुर, जून 16 -- किच्छा। किच्छा में भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। एलआईसी के शाखा प्रबंधक मोहन सिंह रावत ने केक काट सभी अधिकारियों व एजेंट को शुभकामनाएं दीं। सोमवार को एलआईसी शाखा में आयोजित स्थापना दिवस में प्रबंधक मोहन सिंह रावत ने एलआईसी के नए व यूलिप प्लान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एलआईसी के प्लान आमजन के लिए बेहद हितकर हैं। इस दौरान एलआईसी के अभिकर्ताओं ने विभिन्न प्लान के बारे में चर्चा की। इस मौके पर संदीप कुमार सक्सेना, वीके भूलवास, राजेश मेहता, जगदीश सिंह, एनएल गंगवार, रियासत अली, मनीष जोशी, चंद्रपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...