रुद्रपुर, जुलाई 14 -- किच्छा, संवाददाता नगर में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे तेज बारिश के साथ आए अंधड़ से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली से 14 पोल और करीब 45 पेड़ धराशायी हो गए। कुछ जगहों पर लाइन पर पेड़ गिरने से करीब 15 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि ऊर्जा निगम ने बिजली के तारों पर गिरे पेड़ों को सोमवार दोपहर अलग कर लगभग 15 घंटे बाद आपूर्ति सुचारू कर दी। दिनभर तेज धूप और उमस के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे तेज बारिश के साथ चली अंधड़ से बंडिया, किशनपुर, देवरिया, आजादनगर शहरी क्षेत्र समेत पुलभट्टा, भंगा, सुतईया, शंकर फार्म, धाधा फार्म, दोपहरिया, पटेरी आदि ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप हो गयी। इसके चलते लोगों ने उमस भरी गर्मी में पूरी रात अंधेरे में गुजारी। वहीं सप्लाई ब...