मेरठ, सितम्बर 2 -- तमिलनाडु के चेन्नई शहर में 27 से 31 अगस्त तक हुई राष्ट्रीय स्तर सबजूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 28 राज्य के 2000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तरप्रदेश के 77 खिलाड़ियों का चयन वाको उत्तरप्रदेश किक बॉक्सिंग समिति प्रतियोगिता के माध्यम द्वारा किया। राष्ट्रीय सब-जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ी छाये। मेरठ के खिलाड़ियों में पल्लवपुरम स्थित आदियोगी किक बॉक्सिंग एकेडमी की तरफ से सबजूनियर वर्ग में 27 किग्रा भार में आदित्य कपूर के द्वारा एक रजत व एक कांस्य, 36 किग्रा भार वर्ग में श्रीजा सिंह ने 2 कांस्य, -27 भार वर्ग में हर्षिता ने एक कांस्य, शार्वी सिंह 2 कांस्य और तानिका ने 55 किग्...