बगहा, जनवरी 28 -- सिकटा,एक संवाददाता जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सिकटा के खेल ग्राउंड में टी-20 जनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बैटिंग व थानाध्यक्ष नीतिश कुमार मौर्य ने बॉर्लिग कर किया।टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच नेपाल के वीरगंज व बेतिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।वीरगंज टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में बेतिया टीम 19.1ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। वीरगंज की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हरनिको ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेला।वहीं बेतिया टीम की ओर से अजीत कुमार ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाया तथा बेतिया के रॉकी ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिया। रॉकी को मैन ऑफ द मैच के दिए चुना गया।टूर्नामेंट में एम्पायर तबरेज आलम व बिट्टू चौरसि...