लखीसराय, अक्टूबर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। महादलित समुदाय के दर्जन भर परिवानों पर इस समय दोहरी मार पड़ गई है। पहले तो रेल विभाग ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का हवाला देकर महादलित परिवार के आशियाना को तोड़ दिया। इससे सभी लोग बेघर हो गए और डीएम से गुहार लगाने पहुंच गए। इधर डीएम के निर्देश पर सीओ ने महादलित परिवार के लोगों को किऊल नदी किनारे रहने का आश्रय दिया लेकिन अचानक किऊल नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई और एक बार पुन: सभी परिवार बेघर होने की स्थिति में आ गए। इन परिवार पर टूटे संकट से सभी परेशान हैं। जानकारी के अनुसार महादलित समुदाय के लोग लखीसराय स्टेशन के समीप झुग्गी-झोपड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। यह बस्ती उनके लिए आशियाने के साथ-साथ जीविका का आधार भी थी। लेकिन हाल ही में रेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी झुग्गी-झोप...