नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारत में किआ कैरेंस (Kia Carens) अपने बड़े केबिन, प्रीमियम फीचर्स और दमदार लुक के कारण एक लोकप्रिय 7-सीटर MPV (मल्टी-पर्पज व्हीकल) रही है। अब किआ इंडिया ने उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प पेश किया है, जो प्रीमियम एक्सपीरियंस के साथ-साथ बेहतर माइलेज और कम रनिंग कॉस्ट चाहते हैं। कंपनी ने कैरेंस (Carens) को CNG अवतार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.77 लाख रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इस कार की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहक 7 साल तक बिना टेंशन दौड़ा पाएंगे किआ कार, कंपनी ने कर दिया ये बड़ा ऐलानकीमत और उपलब्धता (Price and Availability) किआ कैरेंस सीएनजी की शुरुआती कीमत 11.77 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह CNG विकल्प कैरेंस के केवल एक वैरिएंट प्रीमियम (O) में उपलब्ध है। किआ कैरे...