नई दिल्ली, अगस्त 15 -- किआ इंडिया ने फिर साबित कर दिया कि उसके पास ग्राहकों का दिल जीतने का फॉर्मूला है। हाल ही में लॉन्च हुई कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) और कैरेंस क्लैविस EV (Kia Carens Clavis EV) ने सिर्फ 4 महीने में 21,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली है। इनमें से 20,000 बुकिंग्स ICE (पेट्रोल/डीजल) वैरिएंट की हैं, जबकि 1,000 से ज्यादा बुकिंग्स क्लैविस EV के लिए दर्ज हुई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- किआ अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के साथ ला रही 6-सीटर मॉडल, सामने आ गई डिटेल्सफैमिली कार बनी किआ कैरेंस क्लैविस किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) को एक फैमिली-ओरिएंटेड MPV के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो लंबी यात्रा को बेहद आरामदायक बना देते हैं।पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा इ...