नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- साल के आखिरी महीने में कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए किआ इंडिया ने शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने दिसंबर 2025 के लिए अपना पैन-इंडिया सेल्स कैंपेन 'इंस्पायरिंग दिसंबर' लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहकों को किआ की चुनिंदा कारों पर 3.65 लाख रुपये तक के आकर्षक बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर पूरे दिसंबर महीने तक देशभर में मान्य रहेगा और उन ग्राहकों के लिए खास मौका है, जो नई कार के साथ साल की शुरुआत करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1.60 लाख की बचत! नई सेल्टोस के आते ही किआ ने पुराने मॉडल पर बरसाए ऑफरकिन-किन कारों पर फायदा? 'इंस्पायरिंग दिसंबर' कैंपेन के तहत किआ इंडिया की लगभग पूरी प्रोडक्ट रेंज शामिल है। इसमें लोकप्रिय मॉडल जैसे सेल्टोस, सोनेट, सायरस, कैरेंस क्लैविस (ICE और EV दोनों) और प्रीमियम किआ कार्निव...