जहानाबाद, जनवरी 25 -- किंजर, िनज संवाददाता। किंजर पुनपुन नदी तट स्थित ठाकुरवाड़ी के पास आगामी तीन से सात फरवरी तक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री रामचरितमानस गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर श्री आशुतोष जी महाराज के शिष्यों द्वारा प्रतिदिन दोपहर तीन से संध्या छह बजे तक प्रवचन किया जाएगा। गीता ज्ञान यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस धार्मिक कार्यक्रम में किंजर ग्रामवासी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यज्ञ में सहयोग करने के लिए मंडली बनाकर श्रद्धालु डोर टू डोर संपर्क स्थापित कर ज्ञान यज्ञ की जानकारी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...