चाईबासा, दिसम्बर 30 -- गुवा, संवाददाता। गुवा के हिरजीहाटिंग स्थित कारो कुंज फुटबॉल मैदान में सोमवार को दो दिवसीय दुचा टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन कारो कुंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से किया गया था, जिसमें कुल 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में जोजो ब्रदर्स टीम और किंग एफसी टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। खेल बेहद रोमांचक रहा। मध्यांतर तक दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मुकाबले को बराबरी पर रखा। मध्यांतर के बाद किंग एफसी टीम ने एक और गोल दागकर बढ़त बना ली और अंत तक उसे कायम रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि इंटक के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मन...