काहिरा, सितम्बर 13 -- इजरायल के कतर पर हमास नेताओं पर किए गए हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है। अब मिस्र ने दावा किया है कि इजरायल हमास नेताओं को काहिरा में निशाना बनाने की साचिश रच रहा है। मिस्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिडिल ईस्ट आई को बताया है कि अगर यह हमला होता है तो उसका बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा। मिस्र के एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा सूत्र ने बताया, "खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इजरायल कुछ समय से काहिरा में हमास नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा है, क्योंकि मिस्र पिछले दो वर्षों में शहर में संघर्ष विराम वार्ता के दौरान पहले ही एक प्रयास को विफल कर चुका है।"हमले को युद्ध की घोषणा मानेंगे इससे पहले, इजरायल ने मंगलवार को, कतर की राजधानी दोहा में स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4 बजे आवासीय बिल्डिंग्स पर लगभग 12 हवाई हमले किए थे,...