मुंगेर, जनवरी 20 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर में रंगदारी की मांग को लेकर बीती रात हुए सनसनीखेज गोलीकांड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटी मिर्जापुर निवासी बादल कुमार ने रंजीत कुमार से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर बादल कुमार अपने छह साथियों के साथ रंजीत कुमार की तलाश में उसके घर पहुंचा। घटना के समय रंजीत कुमार के पिता सुरेंद्र यादव मवेशियों के पास चादर ओढ़कर बैठे हुए थे। आरोप है कि, बदमाशों ने सुरेंद्र यादव को रंजीत कुमार समझकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक गोली जमीन में लगी, जबकि दूसरी गोली सुरें...