हरदोई, दिसम्बर 25 -- बेंहदर, संवाददाता। कासिमपुर के सरकारी धान खरीद केंद्र के प्रभारी के विरुद्ध एफआईआर होने के बाद करीब एक सप्ताह से सरकारी धान खरीद की प्रक्रिया ने ठहराव ले लिया है। इससे यहां के किसान अपना धान बेचने के लिए केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने रुकी सरकारी धान खरीद की प्रक्रिया को जल्द बहाल करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। बी पैक्स कासिमपुर पर बीते दिनों यूरिया खाद के वितरण को लेकर यहां के एडीओ एग्रीकल्चर नरेंद्र कुमार की ओर से जिले के अधिकारियों को भेजी गई एक आख्या को अफसरों ने संज्ञान लेकर यहां के प्रभारी प्रदीप कुमार के विरुद्ध कासिमपुर थाने में रिपोर्ट पंजीकृत करा दी थी। उसके बाद से यहां की सरकारी धान खरीद प्रभावित हो गई। इससे क्षेत्र के बी पैक्स के सदस्य अपनी सदस्यता पर्ची लेकर धान खरीद केंद...