आगरा, दिसम्बर 25 -- स्थानीय जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह छह बजे चलने वाली कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी अचानक बंद किए जाने से यात्रियों को आवागमन में दिक्कतें होने लगी हैं। इस सवारी गाड़ी से जिले के काफी यात्री, व्यापारी, रोगी, विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारियों का जाना होता था, अब ट्रेन बंद होने से वह काफी परेशान हैं। व्यापार मंडल ने इज्जत नगर मंडल के डीआरएम को पत्र भेजकर ट्रेन को पुन: शुरू कराने की मांग की है। डीआरएम को भेजे गए मांगपत्र में व्यापारियों ने बताया है कि कासगंज-लाल कुआं गाड़ी संख्या 55311 प्रतिदिन प्रातः छह बजकर पांच मिनट पर कासगंज जंक्शन से प्रस्थान करती थी। इसे रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इसकी वजह से यात्रियों को जाने में दिक्कतें हो रही हैं। बता दें कि निरस्त हुई यह ट्रेन रास्ते में प्रत्येक स्टेशन पर ठहरती थी। इसकी वजह...