गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- गाजीपुर। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए कासगंज-झूसी माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 00501 का परिचालन किया है। यह गाड़ी कासगंज से 28, 29 और 30 दिसंबर को दोपहर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और बदायूं, बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत, लखीमपुर, गोरखपुर, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी सिटी, बनारस होते हुए अगले दिन 11.30 बजे झूसी पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें दो एसएलआर कोच और 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के कोच शामिल हैं। शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...