आगरा, अगस्त 25 -- अगस्त में बाबा जाहरवीर की जात और पूजा करने के लिए कासगंज जिले से हजारों की तादात में श्रद्धालुओं का जाना होता है। पिछले कई दिनों से कासगंज से मथुरा के रास्ते से ट्रेनों से भी श्रद्धालु राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे हैं। काफी श्रद्धालु अपने वाहनों या किराये के ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप गाड़ी और कारों से भी परिवारों के साथ जाते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा जहारवीर के दर्शन और पूजा अर्चना करने से मन को शांति प्राप्त होती है। परिवार के सदस्यों समेत जो भी मनोकामना बाबा जाहरवीर से मांगते हैं, वह मनौती पूरी हो जाती है। इस विश्वास से ही कई सालों से कासगंज जिले के कासगंज, सोरों, अमांपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, गंजडुंडवारा, सहावर समेत कस्बों से हजारों श्रद्धालु जाते रहे हैं। कासगंज के अलावा एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, बदायूं सम...