उन्नाव, सितम्बर 5 -- उन्नाव। उद्यमियों को भूमि उपलब्ध कराने के उद्देश से करीब पांच यूपीसीडा द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया गया था।यह भूमि अब तक राजस्व अभिलेखों में न दर्ज होकर काश्तकारों के नाम दर्ज है।यूपीसीडा के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद डीएम ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।जिसके बाद जिम्मेदार चकबंदी अफसरों में हड़कंप मच गया है। जिले में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा तीन औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित किया गया है। इनमें ट्रांसगंगा सिटी, बंथर व औद्योगिक क्षेत्र दही साइट-दो शामिल हैं। यहां करीब पांच सैकड़ा उद्यम स्थापित है। ऐसे में नए उद्यमियों को मनचाही भूमि नहीं मिल पा रही है। उद्यमियों को भूमि उपलब्ध कराने के उद्देश से यूपीसीडा द्वारा करीब पांच साल पहले टीकरगढ़ी गांव में चार एकड़ भूमि ...