हरिद्वार, जुलाई 7 -- महानगर व्यापार मंडल ने काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हरकी पैड़ी के आसपास के क्षेत्र में पॉलीथिन पर पाबंदी लगाने की मांग की है। कहा कि प्लास्टिक की कैन, प्लास्टिक की चटाई, रेनकोट तथा प्लास्टिक में रखी पूजा प्रसाद सामग्री आदि से गंगा प्रदूषित होती हैऔर घाटों पर गन्दगी का अंबार जमा होता है। साथ ही प्रदूषण फैलता है। इससे सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ अभियान भी चलाए जाते रहे, लेकिन कार्य धरातल पर उतरा नहीं। कहा कि लैंसडौन, काशी विश्वनाथ, मां वैष्णो देवी सहित कई मंदिरों में प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...