वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। विश्वविद्यालय के भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री उद्यान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कुलपति ने कहा कि शास्त्रीजी के जीवन का अनुसरण करते हुए हमें राष्ट्र को विकसित बनाना है। इस दौरान प्रो.राजेश कुमार मिश्र, प्रो.केके सिंह, डॉ.नागेंद्र कुमार सिंह, प्रो.रमाकांत सिंह, डॉ.एसएन सिंह, गौरव सिंह, मानस शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...