वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। बनारस को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन शहर बनाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत पीएम के प्रमुख सचिव शशिकांत दास ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। यहां की मौलिक सुविधाओं को बेहतर करते हुए सुगम जीवन (ईजी लाइफ) के लिए कार्य पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए इंटीग्रेटेड कार्ययोजना बनाएं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कमिश्नर सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव ने यहां के प्रमुख सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों के विकास पर जोर दिया। आसपास के इलाकों और मुहल्लों को भी पर्यटकों के लिहाज से विकसित करने के लिए कहा। प्रमुख सचिव ने कहा कि बनारस को बड़े कल्चरल कैपिटल वर्ल्ड और टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाना जरूरी है। इसके लिए यहां...