वाराणसी, जनवरी 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को महानगर युवा कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' और 'यूथ जोड़ो अभियान' का शुभारंभ पोस्टर लोकार्पण के साथ किया। कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंचल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार यूथ जोड़ो अभियान और मनरेगा बचाओ महासंग्राम का पोस्टर जारी किया गया। उन्होंने बताया कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, जबकि मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर किया जा रहा है। यूथ जोड़ो अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनआंदोलन है। इसके तहत काशी के सभी वार्डों में युवाओं से सीधा संवाद कर उन्हें का...