शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेतृत्व में सोमवार को हिंदू सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का मदनापुर टोल प्लाजा पर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। सभा स्थल पर पहुंचकर उन्होंने राम लला के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण खुशी की बात है, लेकिन अभी काम खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि काशी और मथुरा से हिन्दुओं पर पड़े कलंक को मिटाना आवश्यक है। इसके लिए पूरे देश में कार्यकर्ताओं को जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा देशभर में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने...